Home » Uttarakhand Nikay Chunav: उत्तराखंड में अक्‍टूबर में नहीं होंगे निकाय चुनाव, राज्‍य सरकार ने तय की नई तारीख

Uttarakhand Nikay Chunav: उत्तराखंड में अक्‍टूबर में नहीं होंगे निकाय चुनाव, राज्‍य सरकार ने तय की नई तारीख

Uttarakhand Nikay Chunav: उत्तराखंड में अक्‍टूबर में नहीं होंगे निकाय चुनाव, राज्‍य सरकार ने तय की नई तारीख

उत्तराखंड में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। धामी सरकार ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय को शपथ पत्र में यह जानकारी दी है। बताया गया है कि स्थानीय निकाय चुनाव 25 अक्टूबर तक पूरे नहीं होंगे। 

Uttarakhand Nikay Chunav updates
हाईकोर्ट में नए शपथपत्र को पेश करते कि उत्तराखंड में नए राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति हो चुकी है। इसके अलावा 11 स्थानीय निकायों के परिसीमन की प्रक्रिया को भी 3 सितंबर से शुरू कर दिया गया है। परिसीमन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर तक पूरी हो जाएगी। 

सरकार ने शपथ पत्र में क्या बताया?
सरकार ने बताया कि नई समय सारिणी के मुताबिक निकाय चुनाव की अधिसूचना अब 10 नवंबर को जारी होगी। इसके अलावा निर्वाचन प्रक्रिया 25 दिसंबर तक पूरी होगी। इस शपथपत्र के बाद उच्च न्यायालय ने निकाय चुनाव से जुड़ी जनहित याचिकाओं को निस्तारित कर दिया है।

पहले शपथ पत्र में क्या कहा था?
इससे पहले सरकार ने जो शपथ पत्र जारी किया था, उसके अनुसार 25 अक्टूबर तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करने की बात कही गई थी। इसके बाद सरकार द्वारा अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ नगरपालिका को अपग्रेड किया और इसे नगर निगम बनाने की अधिसूचना जारी की गई। इस वजह से सरकार को नया कार्यक्रम तैयार किया गया।

Uttarakhand Earthquake: उत्तराखंड में भूकंप से हिली धरती, दहशत के मारे घरों से बाहर निकले लोग

Uttarakhand Weather Report: उत्तराखंड के तीन जिलों के लोग सावधान, भारी बारिश की चेतावनी; यलो अलर्ट जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *