Home » Uttarakhand: उत्तराखंड में तैयार हुई साइबर कमांडो फोर्स, इन 10 जांबाजों का हुआ चयन; मिलेगी स्पेशल ट्रेनिंग

Uttarakhand: उत्तराखंड में तैयार हुई साइबर कमांडो फोर्स, इन 10 जांबाजों का हुआ चयन; मिलेगी स्पेशल ट्रेनिंग

Uttarakhand: उत्तराखंड में तैयार हुई साइबर कमांडो फोर्स, इन 10 जांबाजों का हुआ चयन; मिलेगी स्पेशल ट्रेनिंग

उत्तराखंड में इस समय साइबर अपराध बड़ी चिंता का विषय बन गए हैं। मोबाइल और इंटरनेट के माध्यम से साइबर अपराधी कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। चाहे फिर वो केदारनाथ में हेली टिकट के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी हो या देहरादून में साइबर बैंक फ्रॉड, शहर से लेकर पहाड़ तक में साइबर अपराध बढ़ रहे हैं। 

Cyber ​​commando force formed in Uttarakhand
ऐसे में इन साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए उत्तराखंड में साइबर कमांडो की फौज तैयार की गई है। इसके पहले चरण में 10 साइबर कमांडों को चयनित किया गया है। इस टीम में कौन कौन हैं, इसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे साथ ही यह भी जानिए कि इस टीम के देश के किमन प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।  

साइबर कमांडो फोर्स में इन पुलिसकर्मियों का चयन
साइबर कमांडो फोर्स के लिए फरवरी महीने में इंडियन साइबर क्राइम कोआर्डिनेशन सेंटर (आइ4सी) की तरफ से ऑनलाइन परीक्षा आोजित की गई थी। इन 10 पुलिसकर्मियों ने इस परीक्षा का पास किया है।
1- सब इंस्पेक्टर राजीव सेमवाल
2- सब इंस्पेक्टर आशीष गुसांई
3- सब इंस्पेक्टर राजेश ध्यानी
4- सब इंस्पेक्टर राहुल कापड़ी
5- महिला सब इंस्पेक्टर वंदना
6- सहायक सब इंस्पेक्टर विनोद बिष्ट
7- हेड कांस्टेबल पवन
8- कांस्टेबल उष्मान
9- कांस्टेबल सुभाष खत्री
10- कांस्टेबल अरविंद बिष्ट

चयनित पुलिसकर्मियों को इन संस्थानों में प्रशिक्षण दिया जाएगा
1- राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय गांधीनगर गुजरात
2- राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय गांधीनगर गुजरात
3- राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय दिल्ली
4- डिफेंस इंस्टीट्यूट आफ एडवांस टेक्नालाजी पुणे
5- नेशनल फारेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी गोवा
6- आइआइटी चेन्नई
7- आइआइटी कानपुर
8- आइआइटी नया रायपुर, छत्तीसगढ़
9- आइआइटी कोटाय्यम, केरला

Uttarakhand: ‘अब उत्तराखंड में अपराधियों को गोली से मिलेगा जवाब’, शुरू हुआ सत्यापन अभियान; DGP ने दी चेतावनी

Uttarakhand: देहरादून समेत 5 जिलों में स्कूलों की छुट्टी, 7 जिलों में रेड अलर्ट; 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *