Home » प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष जयदेव राणा ने महासू देवता के मंदिर में की पूजा-अर्चना

प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष जयदेव राणा ने महासू देवता के मंदिर में की पूजा-अर्चना

प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष जयदेव राणा ने महासू देवता के मंदिर में की पूजा-अर्चना
  • राणा ने समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं की खुशहाली की कामना के लिए प्रार्थना की

बड़कोट। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद उत्तरकाशी के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष जयदेव सिंह राणा ने आज हनोल स्थित महासू देवता के मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने जनपद के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं की खुशहाली की कामना के लिए प्रार्थना की।

इससे पूर्व मोरी पहुंचने पर प्राथमिक शिक्षक संघ के मोरी ब्लाक के पूर्व अध्यक्ष चैन सिंह चौहान, जबर सिंह पंवार, चंद्र सिंह पंवार, राजपाल और नरेश सहित कई अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष राणा का फूल-मालाओं तथा पुष्प गुच्छ भेंटकर जोरदार स्वागत किया। साथ ही अध्यक्ष राणा को कार्यकाल की शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि जिस प्रकार राणा ने विगत 6 वर्षों में जिला मंत्री रहते हुए शिक्षक हितों के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम किया, ठीक उसी प्रकार अध्यक्ष चुने जाने पर इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए शिक्षक हितों के लिए कार्य करेंगे तथा समस्त शिक्षकों को विश्वास में लेकर सबको साथ लेकर चलेंगे। यमुना घाटी में कई अन्य स्थानों पर भी शिक्षकों द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष रणा का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष जयदेव सिंह रणा ने समस्त विकासखंड के शिक्षकों को आश्वस्त किया कि वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ शिक्षक हित में काम करेंगे।

इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ नौगांव ब्लाक के अध्यक्ष विजेंद्र विश्वकर्मा, नौगांव ब्लाक के पूर्व अध्यक्ष विनोद असवाल, नौगांव ब्लाक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित मोहन पवार, सुखबीर असवाल, संदीप कफोला, विजय राज सिंह असवाल, विशन सिंह असवाल, शुरवीर सिंह राणा, डॉ. सुभाष चंद्र, नरेश धीमान, दिनेश गरियाल, संजय पवार, बाबूलाल, प्रकाश राणा मनोज सत्यवादी आदि शिक्षक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *