Home » उत्तराखंड STF को बड़ी सफलता, 322 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड STF को बड़ी सफलता, 322 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड STF को बड़ी सफलता, 322 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने आशारोड़ी चेकिंग बैरियर पर एक कार से अंग्रेजी शराब की 322 बोतल बरामद करने के साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने बताया कि एसटीएफ कार्यालय को गोपनीय सूचना मिली कि उत्तराखंड पंचायत चुनाव में हरियाणा और पंजाब से बड़ी मात्रा में अवैध शराब उत्तराखंड में लाई जा रही है, जिसके चलते एसटीएफ की एक टीम को निगरानी पर लगाया गया।

गुरुवार देर रात्रि एसटीएफ और क्लेमटाउन पुलिस की संयुक्त टीम ने क्लेमेंटटाउन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आशारोड़ी चेकिंग बैरियर पर एक कार की डिग्गी से 322 बोटल (करीब 27 पेटी) अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग चंडीगढ़ मार्क बरामद कर एक तस्कर सुनील कुमार पुत्र रामचंद्र, निवासी करोरा जनपद कैथल को गिरफ्तार किया।

आरोपी ने बताया कि पकड़ी गई शराब को चंडीगढ़ से खरीद कर इसकी सप्लाई चूना भट्टा रायपुर क्षेत्र में करने जा रहा था। एसटीएफ को पूछताछ में इस पूरे नेटवर्क की काफी जानकारियां मिली है जिन पर आगे कार्रवाई की जारी है।

बरामदगी का विवरण
1–322 बोटल अंग्रेजी शराब रॉयल स्टेज चंडीगढ़ ब्रांड करीब 27 पेटी।
2–एक हरियाणा नम्बर की गाड़ी नंबर HR 51BB 0504 ट्रेनों कार ।

उत्तराखण्ड एसटीएफ और क्लेमेनटाउन पुलिस की संयुक्त टीम

1. निरीक्षक विपिन बहुगुणा
2. Si. दीपक मैठाणी
3. Si अमित कुमार
4. Ad Si योगेंद्र सिंह
5. HC मनमोहन कुकरेती
6. HC महेन्द्र नेगी 7. HC बिजेंद्र चौहान
8. C रामचंद्र सिंह रावत
9. C दीपक नेगी
10. C अमीर हुसैन
11. C मनोज कपिल
12. C गणेश नेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *