देहरादून। निदेशक, उच्च शिक्षा डॉ० कमल किशोर पाण्डे आज सेवानिवृत्त हो गए हैं। निदेशक के कार्य/दायित्वों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग के प्राचार्य डा० विश्वनाथ खाली को उनकी अधिवर्षता आयु पूर्ण होने अथवा निदेशक की नियमित नियुक्ति होने तक (जो भी पहले हो) प्रभारी निदेशक का दायित्व सौंपा गया है।
डा. विश्वनाथ खाली का वेतन निदेशक, उच्च शिक्षा के रिक्त पद के सापेक्ष आहरित किया जायेगा।