उत्तरकाशी। राज्यपाल ले.ज.(से.नि.) गुरमीत सिंह कल 25 अगस्त को एक दिवसीय जनपद दौरे पर आ रहे है। राज्यपाल 25 अगस्त प्रातः जीटीसी हैलीपैड देहरादून से प्रस्थान कर 9 बजे हर्षिल पहुंचेगे। उसके बाद आपदा प्रभावित धराली और हर्षिल का निरीक्षण कर प्रातः10 बजे गंगा मैया मंदिर मुखबा में धराली और हर्षिल आपदा प्रभावित लोगों के साथ मुलाकात करेंगे।
राज्यपाल, जिलाधिकारी और एसपी के साथ बैठक कर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत एवं पुनःनिर्माण कार्यो की भी विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे। उसके बाद राज्यपाल कार द्वारा हर्षिल के लिए प्रस्थान करेंगे। हर्षिल में प्रातः10.55 बजे कमांडिंग ऑफिसर हर्षिल आपदा के बारे में राज्यपाल को ब्रीफिंग करेंगे। राज्यपाल पूर्वाह्न 11.30 बजे जीटीसी हैलीपैड देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।