श्री केदारनाथ। श्री केदारनाथ पैदल मार्ग पर लैंचोली के पास खाई में गिरने से आज एक यात्री की मौत हो गई।
आज पुलिस चौकी लैंचोली से SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि लैंचोली से आगे एक यात्री खाई में गिर गया है। सूचना पर उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया तथा उक्त यात्री को खाई से बाहर निकालकर स्ट्रेचर के माध्यम से बड़ी लैंचोली अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा उक्त यात्री को मृत घोषित कर दिया गया।