Home » अमन स्वेडिया पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज़

अमन स्वेडिया पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज़

समुदाय विशेष के प्रति अभद्र टिप्पणी करने पर दून पुलिस

देहरादून। श्री दरबार साहिब द्वारा संचालित मातावाला बाग पर कब्जा करने की कोशिश के आरोपी अमन स्वेडिया पर देहरादून पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार देर रात कोतवाली पुलिस ने अमर स्वेडिया पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। दून पुलिस ने अमन स्वेडिया के ठिकानों पर देर रात दबिश दी, लेकिन आरोपी फरार बताया जा रहा है।

श्री दरबार साहिब प्रबंधन का कहना है कि मातावाला बाग प्रकरण में अपने नशे का कारोबार बन्द होने से बौखलाया अमन स्वेडिया लगातार इस कोशिश में है कि किसी तरह से वह दोबारा मातावाला बाग अखाडे में कुश्ती व पहलवानी के नाम पर अपने नशे का कारोबार चला सके और मासूम युवाओं की जिन्दगी से खिलवाड़ कर सके।  न्यायालय के आदेश पर मातावाला बाग में बिना श्री दरबार साहिब के अनुमति पत्र (गेट पास) के रोक जारी है।  न्यायालय ने असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को बहुत गम्भीरता से लिया है।

काबिलेगौर है कि जिला प्रशासन, देहरादून पुलिस व श्री दरबार साहिब प्रबन्धन के बीच दो माह पूर्व हुई बैठक वार्ता में यह निर्णय लिया गया था कि श्री गुरु राम राय दरबार साहिब द्वारा संचालित मातावाला बाग स्थित अखाड़े और कुश्ती के लिए कोई अन्य जगह खोजी जाए। इसके लिए श्री दरबार साहिब ने मथुरावाला स्थित जगह नियत की।

श्री दरबार साहिब प्रबंधन का कहना है कि पहलवानी का बहाना बनाने वाले अमन स्वेडिया को ऐसी जगह चाहिए जहां से वह अपने नशे के कारोबार को आसानी से चला सके। श्री दरबार साहिब व उसके पदाधिकारियों को दबाव में लाने के लिए अमन स्वेडिया व उसके साथियों ने सोशल मीडिया पर अनाप-सनाप दुश्प्रचार शुरू कर दिया जिसको कि दून पुलिस ने बड़ी गम्भीरता से लेकर व जांच-पड़ताल करके अमन स्वेडिया के खिलाफ भारतीय न्याय सहिता 2023 के अनुसार 299, 351(2), 352, 352 (2) संगीन धाराओं में एफआईआर में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर दिया है, जिसमें कभी भी अमन स्वेडिया की गिरफ्तारी हो सकती है और जेल भेजा जा सकता है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून अजय सिंह ने कहा कि किसी को भी कानून को अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। पुलिस कानून हाथ में लेने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। समाज में धार्मिक उन्माद व अशान्ति फैलाने की अनुमति किसी को भी नहीं है। जो व्यक्ति कानून तोड़ेगा उस पुर सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

श्री दरबार साहिब प्रबन्धन ने देहरादून पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की है। उधर श्री दरबार साहिब प्रबन्धन पूर्व में अमन स्वेडिया के खिलाफ  न्यायालय में 25 करोड़ की मानहानी का दावा पहले ही दर्ज करवा चुका है जिसपर कार्यवाही गतिमान है। आने वाला समय अमन स्वेडिया के लिए मुसीबतों से भरा रहने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *