
अब 16 और 17 दिसंबर को होंगे सहकारी समितियों के चुनाव
देहरादून। केदारनाथ उपचुनाव के चलते प्रदेश की 674 सहकारी समितियों के चुनाव 21 व 22 नवंबर की बजाय 16 व 17 दिसंबर को होंगे।सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण के अध्यक्ष हंसा दत्त पांडे के इसका आदेश जारी कर दिया है।