नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा 14 सितम्बर 2024 को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 1.00 बजे तक राज्य के विभिन्न जनपदों में 21 परीक्षा केन्द्रों में उत्तराखण्ड राज्य संयुक्त बी०एड० प्रवेश परीक्षा-2025 आयोजित की जायेगी।
प्रवेश परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 11 सितम्बर 2025 से समर्थ पोर्टल पर उपलब्ध करा दिये गये हैं। जिन्हें लिंक https://ukentrance.samarth.edu.in के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। इस प्रवेश परीक्षा में कुल 7761 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
प्रवेश परीक्षा के सफल संचालन के लिए आज समस्त केन्द्रों के पर्यवेक्षकों एवं सहायक पर्यवेक्षकों के साथ हाइब्रिड मोड बैठक आयोजित की गई, जिसमें परीक्षा को लेकर जरुरी दिशा-निर्देश दिए गए।