Home » भाजपा पर केदारनाथ उपचुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग का आरोप

भाजपा पर केदारनाथ उपचुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग का आरोप

भाजपा पर केदारनाथ उपचुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग का आरोप

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किये जाने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

माहरा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे शिकायती पत्र में कहा कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में 20 नवम्बर 2024 को उपचुनाव सम्पन्न होना है। मुख्यमंत्री द्वारा अपने चुनावी दौरे में जिस प्रकार सरकारी अधिकारियों पर दबाव बनाकर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं आशाओं को धमकाया जा रहा है, वह लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माहरा ने यह कहा कि राज्य सरकार के आदेश पर जहां एक ओर स्थानीय लोगों की गाड़ियों की सघन तलाशी ली जा रही है वहीं विधानसभा क्षेत्र में किसी भी अधिकारी द्वारा भाजपा नेताओं तथा हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश व दिल्ली की गाड़ियों की तलाशी नहीं ली जा रही है। केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के अनेक हिस्सों में हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के नंबरों वाली गाड़ियां, जिनमें भाजपा के चुनावी पोस्टर लगे हैं, के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व बाहर से आए हुए नेतागण वोटरों को प्रभावित करने के लिए शराब व धन को खुलेआम बांट रहे हैं, किन्तु चुनाव मे लगी सरकारी मशीनरी व पुलिस प्रशासन द्वारा सरकार के दबाव में इन लोगों व वाहनों के विरूद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है।

माहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा अपने चुनावी भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा कार्यकत्रियों के साथ बैठक कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार का दबाव बनाया जा रहा है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा की राज्य सरकार धनबल, शराब व सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर एन-केन प्रकारेण विधानसभा उपचुनाव जीतना चाहती है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माहरा ने चुनाव आयोग से मांग की है कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव के मद्देनजर उपरोक्त वर्णित तथ्यों की जांच करते हुए आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई की जाय। कांग्रेस पार्टी यह भी मांग करती है कि मतदान की तिथि तक बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों को विधानसभा क्षेत्र में प्रतिबंधित किया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *