Home » भाजपा पार्षद गिरफ्तार, कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि के साथ मिलकर विधवा की जमीन हड़पने का आरोप

भाजपा पार्षद गिरफ्तार, कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि के साथ मिलकर विधवा की जमीन हड़पने का आरोप

भाजपा पार्षद गिरफ्तार, कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि के साथ मिलकर विधवा की जमीन हड़पने का आरोप

देहरादून। स्पेशल टास्क फोर्स ने कल देर रात रुड़की से भाजपा पार्षद मनीष उर्फ बॉलर और उसके एक और साथी को गिरफ्तार किया है। उन पर कुख्यात अपराधी प्रवीण वाल्मीकि के साथ मिलकर एक महिला और उसके परिवार को धमकाकर फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन बेचने की साजिश रचने का आरोप है। जांच में अन्य जमीनों के फर्जी कागजात बनाकर बेचने की पुष्टि भी हुई है। इस मामले में गंगनहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले के तूल पकड़ने पर भाजपा ने मनीष को पार्टी से निष्कासित कर दिया।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पिछले कुछ माह से अलग-अलग माध्यमों से सूचना मिल रही थी कि सितारगंज जेल में बंद प्रवीण वाल्मीकी अपने गुर्गो के माध्यम से हरिद्वार में पार्किंग के ठेके के अलावा लोगों को डरा धमकाकर उनकी बेशकीमती जमीनों को अवैध रुप से बेच रहा है। प्रवीण वाल्मीकी, कुख्यात सुनील राठी गैंग का सदस्य था। वह हरिद्वार में कई संगीन अपराध जैसे हत्या, रंगदारी आदि को कर चुका है।

इस सूचना पर एसटीएफ द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक स्वपन किशोर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक आरबी चमोला के नेतृत्व में जांच शुरु की गई तो सूचना सही मिली। कल एस0टी0एफ0 के निरीक्षक एनके भट्ट की ओर से थाना गंगनहर में धारा 120 बी,420,467,468,471 भा0द0वि0 एवं 111, 251, 352 बीएनएस का मुकदमा कुख्यात गैंगस्टर प्रवीण वाल्मिकी, उसके भतीजे मनीष बाँलर, पंकज अष्ठवाल आदि 06 लोंगो के विरुद्ध दर्ज कराया गया। कल देर रात ही एसटीएफ की टीम द्वारा थाना गंगनहर क्षेत्र में दबीश मारकर मनीष बाँलर और पंकज अष्ठवाल निवासीगण ग्राम सुनेहरा थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि रुड़की क्षेत्र के ग्राम सुनेहरा के रहने वाले श्याम बिहारी की वर्ष 2014 में मृत्यु हो गई थी। उसकी करोड़ो रुपए की बेशकीमती संपत्ति ग्राम सुनेहरा क्षेत्र में है। श्याम बिहारी की मृत्यु के बाद इस संपत्ति की देखभाल उसका छोटा भाई कृष्ण गोपाल कर रहा था। वर्ष 2018 में प्रवीण वाल्मीकि गैंग द्वारा इस संपत्ति को कब्जा करने की नियत से कृष्ण गोपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके पश्चात इस संपत्ति की देखभाल श्याम बिहारी की पत्नी रेखा द्वारा की जाने लगी तो प्रवीण वाल्मीकि द्वारा रेखा को धमकाकर संपत्ति अपने नाम पर करने के लिए दबाव बनाया गया। वह नहीं मानी तो उसके भाई सुभाष पर वर्ष 2019 में अपने भतीजे मनीष बॉलर व उसके साथियों के साथ गोली चलवायी, जिसमें धारा 307 भा0द0वि0 का मुकदमा थाना गंगानगर पर पंजीकृत कराया गया।

इन दोनों घटनाओं से रेखा का परिवार डर गया और वह रुड़की क्षेत्र छोड़कर कहीं अज्ञात स्थान पर छिप कर रहने लगे। इसके बाद रेखा व कृष्ण गोपाल की संपत्ति को प्रवीण वाल्मिकी व उसके सदस्यों द्वारा फर्जी रेखा व कृषण गोपाल की पत्नी स्नेहलता बनाकर फर्जी पाॅवर अटार्नी तैयार की गई तथा इन सम्पत्तयों को आगे बेचा गया। इस काम में मनीष बाँलर का सहयोगी पंकज अष्टवाल था, जिसने रेखा की फर्जी पावर अटार्नी अपने नाम करवाकर करोंड़ो मूल्य की सम्पत्ति को खुर्द बुर्द कर आगे बेचा। प्रवीण वाल्मीकि गैंग का इतना भय था कि इस परिवार ने अपनी जान माल की रक्षा के लिए किसी से कोई भी शिकायत नहीं दर्ज कराई गई।

वर्ष 2022 में प्रवीण वाल्मीकि और सुनील राठी दोनो हरिद्वार कारागार में बंद थे। इसी जेल में जानसठ मुजफ्फरनगर का रहने वाला संदीप कुमार एरोन नाम का व्यक्ति भी बंद था, जिसकी करीब 3.30 करोड रुपए की संपत्ति कनखल क्षेत्र में स्थित थी, जिस पर उस दौरान कब्जे का विवाद चल रहा था। प्रवीण वाल्मीकि द्वारा अपने भतीजे मनीष बॉलर और संजय चांदना को जेल में मिलाई के दौरान बताया कि एरोन की संपत्ति से कब्जा हटना है और यह संपत्ति के लिए एरोन को केवल 50-60 लाख रुपए ही देने है। इसके बाद मनीष बॉलर व संजय चांदना जनवरी 2023 में जब एरोन जेल से छूट के आता है उक्त संपत्ति का एक एग्रीमेंट बिना कोई पैसे दिए अपने नाम पर कर देते हैं। परंतु इसके बाद उक्त संपत्ति के बारे में एक अन्य अपराधी आशीष शर्मा/टुली, जो कि महंत हत्या के केस में हरिद्वार जेल में गया था, सुनील राठी को जानकारी देता है तो सुनील राठी द्वारा प्रवीण वाल्मीकि को धमका कर मनीष बॉलर और संजय चांदना की नाम के एग्रीमेंट को खत्म करवा दिया गया।

इस प्रकरण में अभी तक वाल्मीकि गैंग के 2 सदस्य मनीष बाँलर एवं पंकज अष्टवाल को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पूछताछ में फर्जी रेखा व संलिप्त सदस्यों की जानकारी प्राप्त हुई है जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी साथ ही इस प्रकरण के अलावा प्रवीण वाल्मिकी गैंग द्वारा अब तक किये गये अन्य व्यक्तियों के भूमि कब्जे से संबधित मामले प्रकाश में आये है, जिन पर आगे जांच कर कार्यावाही की जायेगी।

गिरफ्तार अभियुक्त
1- मनीष उर्फ बाँलर पुत्र स्व0 प्रदीप कुमार निवासी ऋषिनगर नई बस्ती ग्राम सुनेहरा, रुड़की हरिद्वार उम्र 40 वर्ष।
2- पंकज अष्टवाल पुत्र अशोक कुमार निवासी वार्ड न.0 40 ग्राम सुनेहरा, रुड़की हरिद्वार उम्र 30 वर्ष।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *