देहरादून। उत्तराखण्ड कांग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भाजपा के पूर्व विधायक तरविन्दर सिंह मारवाह, भाजपा सहयोगी शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ एवं मोदी सरकार में मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ की गई बयानबाजी की कांग्रेस पार्टी कठोर शब्दों में निन्दा करती है। साथ ही उन्होंने मांग की कि इस तरह की बयानबाजी करने वालों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व राहुल गांधी की लोकप्रियता से भयभीत है, इसीलिए अपने नेताओं से उनके खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करवा रही है। भाजपा नेताओं द्वारा राहुल गांधी को जान से मारने और जीभ काटने की धमकी तथा केन्द्रीय मंत्री द्वारा नेता प्रतिपक्ष को आतंकवादी कहने के बावजूद भाजपा का केन्द्रीय नेतृत्व जिस तरह मौन है, उससे स्पष्ट है कि भाजपा नेता अपने केन्द्रीय नेतृत्व के इशारे पर राहुल गांधी के खिलाफ इस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं।
माहरा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी कल 18 सितम्बर को प्रदेशभर के जिला एवं महानगर मुख्यालयों में विरोध-प्रदर्शन के साथ भाजपा का पुतला दहन करेगी। माहरा ने पार्टी के सभी विधायकों, पूर्व विधायकों एवं पिछले विधानसभा चुनाव के कांग्रेस के प्रत्याशियों, एआईसीसी, पीसीसी सदस्यों, अनुषांगिक संगठन, प्रकोष्ठ और विभाग के अध्यक्षों का आह्रवान किया कि अपने-अपने जिला एवं महानगर मुख्यालयों में होने वाले विरोध-प्रदर्शन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।