Home » विमान में बम की झूठी धमकी मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा

विमान में बम की झूठी धमकी मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा

विमान में बम की झूठी धमकी मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा

डोईवाला। डोईवाला कोतवाली पुलिस ने जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट में बम होने की फर्जी पोस्ट सोशल मीडिया में प्रसारित करने पर अज्ञात के खिलाफ धारा 132/351(3)/353(2) बीएनएस दर्ज किया है।

 

आज डोईवाला कोतवाली में NPS मुंग पुत्र श्री NGK थंग (उप-कमाण्डेट/कासो) CISF यूनिट ASG देहरादून(जौलीग्रान्ट) ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि कल 15 अक्टूबर को “X” HANDLE (सोशल मीडिया) पर एक फ्लाइट में बम होने की फर्जी/भ्रामक पोस्ट अपलोड की गई। उक्त पोस्ट के तथ्यों की जांच करने पर पोस्ट फर्जी व भ्रमक पायी गई।

वादी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर डोईवाला कोतवाली पुलिस ने धारा 132/351(3)/353(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया है। अभियोग की विवेचना प्रचलित है ।

उल्लेखनीय है कि कल लखनऊ, अमृतसर समेत उत्तराखंड और मदुरै के एयरपोर्ट पर मंगलवार को उस समय कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया जब यहां एक के बाद एक 22 फ्लाइटों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलने लगी। ये सभी धमकियां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  X पर एक ही अकाउंट से आई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *