
उत्तराखंड के सूबेदार अंकुर रावत ने दूसरी बार फतह किया एवरेस्ट, 38 सदस्यीय टीम के साथ लहराया तिरंगा
उत्तराखंड – उत्तराखंड के सूबेदार अंकुर रावत ने 18 मई 2025 को सुबह 3:05 बजे माउंट एवरेस्ट की चोटी पर दूसरी बार तिरंगा फहराकर नया कीर्तिमान रच दिया। भारतीय सेना के इस पर्वतारोही ने 38 सदस्यीय एनसीसी टीम के साथ दक्षिणी कोल रूट से यह चढ़ाई पूरी की। इस उपलब्धि के साथ रावत अब उत्तराखंड…