
अलकनंदा में समाया गोविंदघाट पुल, हेमकुंड यात्रा पर संकट, एक की मौत
बुधवार सुबह चमोली जिले के गोविंदघाट में भारी भूस्खलन से अलकनंदा नदी पर बना सस्पेंशन ब्रिज टूट गया। चट्टानों की सीधी टक्कर से पुल का एक हिस्सा नदी में समा गया, जिससे 34 वर्षीय कारपेंटर जोगिंदर शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। यह पुल हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी का एकमात्र संपर्क…