
रायपुर में विधानसभा-सचिवालय भवन योजना फेल, फ्रीज जोन हटाने की तैयारी तेज
देहरादून – रायपुर में प्रस्तावित विधानसभा और सचिवालय भवन निर्माण योजना सरकारी सुस्ती और व्यावहारिक अड़चनों के कारण विफल हो गई है। दो साल पहले घोषित फ्रीज जोन के बावजूद कोई ठोस महायोजना तैयार नहीं हो पाई, जिससे शासन ने फ्रीज जोन हटाने का प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष रखने की तैयारी शुरू कर दी है।…