देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य सूचना आयोग में नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त राधा रतूड़ी और सूचना आयुक्त कुशल कोठियाल व देवेन्द्र आर्य शपथ कल 12 अप्रैल को शपथ लेंगे। राज्यपाल ले.ज. (से.नि.) गुरमीत सिंह तीनों को राजभवन में शपथ दिलाएंगे।
उल्लेखनीय है कि राधा रतूड़ी 31 मार्च को ही मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हुई थीं। जबकि, कोठियाल वरिष्ठ पत्रकार है और आर्य सहायक आयुक्त आयकर के पद से सेवानिवृत्त हैं।