Home » स्कूलों में शैक्षणिक वातावरण सृजित करने के लिए सामूहिक प्रयास जरुरी: डीएम

स्कूलों में शैक्षणिक वातावरण सृजित करने के लिए सामूहिक प्रयास जरुरी: डीएम

स्कूलों में शैक्षणिक वातावरण सृजित करने के लिए सामूहिक प्रयास जरुरी: डीएम

उत्तरकाशी। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तरकाशी की नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी ने आज जिलाध्यक्ष जयदेव सिंह राणा के नेतृत्व में जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्य से शिष्टाचार भेंट की। जिलाधिकारी ने विद्यालयों में शैक्षणिक वातावरण सृजित करने के लिये सामूहिक प्रयास किए जाने पर जोर दिया।

शिक्षकों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी/जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा अमित कोटियाल से भी मुलाकात कर शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि अगस्त माह में सभी समस्याओं पर तीव्र गति से निस्तारण किया जाएगा। शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा शैलेन्द्र अमोली से भी मुलाकात की। इस दौरान शैक्षणिक वातावरण सृजित करने और घटती छात्र संख्या पर विस्तारपूर्वक चर्चा गई।

इस दौरान संघ के जनपदीय संरक्षक उदय सिंह बिष्ट, जनपदीय मंत्री जनक सिंह बिष्ट, जनपदीय कोषाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह पंवार, दिनेश चौहान, उत्तम सिंह राणा, बिजेंद्र विश्वकर्मा, सुभाष चन्द्र, प्रसन्त्ता डोभाल, विनीता पंवार, वीरेंद्र नेगी, आनन्द नेगी, श्रीराम सिंह बिष्ट, जगमोहन बिष्ट, बुद्धि सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *