Home » डॉ० पसबोला को मिला उत्तराखंड का पहला Zocto Certificate of Excellence Award

डॉ० पसबोला को मिला उत्तराखंड का पहला Zocto Certificate of Excellence Award

डॉ० पसबोला को मिला उत्तराखंड का पहला Zocto Certificate of Excellence Award

देहरादून।  डॉ० डी० सी० पसबोला को वर्ष 2024-25 का Zocto Certificate of Excellence प्रदान किया गया है। डॉ० पसबोला यह सम्मान पाने वाले उत्तराखंड के पहले चिकित्सक बन गये हैं। डॉ० पसबोला को यह सम्मान आयुर्वेद, योग, प्राणायाम, ध्यान (माइंडफुलनेस) हैल्थकेयर एवं हास्पिटल मेनेजमेंट के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं जागरूकता और इस क्षेत्र में किए गए कार्यों के डिजिटल एवं सोशल मीडिया माध्यमों द्वारा बेहतरीन प्रचार प्रसार हेतु किए गए उत्कृष्ट मीडिया मेनेजमेंट हेतु प्रदान किया गया है।

डॉ० पसबोला ने बताया कि “ज़ोक्टो सर्टिफिकेट ऑफ़ एक्सीलेंस” एक पुरस्कार या मान्यता कार्यक्रम है, जिसका उपयोग ज़ोक्टो द्वारा उन डॉक्टरों और चिकित्सा पेशेवरों को सम्मानित करने और सम्मानित करने के लिए किया जाता है जो स्वास्थ्य सेवा के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन और समर्पण प्रदर्शित करते हैं।

डॉ० पसबोला की इस उपलब्धि पर विभागीय उच्चाधिकारियों एवं सहकर्मी अधिकारियों कर्मचारियों और सभी शुभचिंतकों द्वारा शुभकामनाएं प्रदान की गयी है एवं आगे भी उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *