देहरादून। गोर्खा संघ चन्द्रबनी ने आज शहीद बिशन सिंह गुरुंग को श्रदांजलि दी। गोर्खा संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र राई, शहीद की माता सावित्री गुरुंग, उनके परिवार से विनीता गुरुंग, वेदांश गुरुंग और समस्त ग्रामवासियों ने शहीद बिशन सिंह गुरुंग के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद को श्रदांजलि दी।
उपाध्यक्ष राज कुमार गुरुंग व पंडित अर्जुन पोड़ेल ने वीर सैनिक बिशन सिंह गुरुंग की शहादत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सचिव विष्णु प्रसाद गुरुंग, मेघ बहादुर थापा, पूर्व अध्यक्ष आरएस थापा, इंद्र बहादुर थापा, मोहन थापा, भोला बहादुर थापा, पूर्व बीडीसी सदस्य हरेंद्र सिंह गुसाई, समाजसेवी राजेश मल्ल, गंगा प्रसाद राई, दिल बहादुर थापा, महेश प्रधान, बुदेश राई, महिला समिति उपाध्यक्ष सरिता थापा, रीता गुरुंग, नीरू थापा, विष्णुमाया राना, कुमारी थापा, इंदु थापा, संगीता राई, माया थापा आदि ने भी शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।