Home » गौतम कुंड चन्द्रबनी में धूमधाम से मनाया हरितालिका तीज

गौतम कुंड चन्द्रबनी में धूमधाम से मनाया हरितालिका तीज

गौतम कुंड चन्द्रबनी में धूमधाम से मनाया हरितालिका तीज

देहरादून। सृजनशील ब्रह्मण महिला समिति देहरादून द्वारा गौतम कुंड चन्द्रबनी के प्रांगण मे धूमधाम से हरितालिका तीज महोत्स्व 2025 का आयोजन किया गया, जिसमे देहरादून के विभिन्न इलाकों से महिलाएं पारम्परिक वेशभूषा व परिधान मे शामिल हुई व सांस्कृतिक कार्यक्रमो मे भी प्रतिभाग किया। इस दौरान पारम्परिक व्यंजनों के साथ दरखाने का कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

सृजना पोड़ेल द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। समिति की अध्यक्ष रीता पोड़ेल द्वारा मुख्य अतिथि सारिका प्रधान, गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष  पदम सिंह थापा,  पार्षद  नंदिनी शर्मा, पार्षद  मंजू कौशिक, पार्षद  सुमन बुटोला,  नीरु थापा,  पूजा सुब्बा चंद,  ज्योति कोटिया को सम्मानित किया गया।

इस मोके पर ब्रह्मण समिति के पंडित सदानंद, गंगा उद्धार सेवा समिति से माधुरी नेगी,  मेघ बहादुर थापा,  सुशीला पोड़ेल,  निर्मला थापा, संगीता राना, शांता, सरिता कमला, दीक्षा , गीता, रंजना मंजू, बिन्दु, कल्पना आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *