हेमकुंड साहिब – हेमकुंड साहिब यात्रा 2025 की तैयारियां तेज़ हो गई हैं। मंगलवार को घांघरिया से अटलाकोटी तक निरीक्षण के बाद सेना के 25 जवानों और गुरुद्वारे के 18 सेवादारों ने बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया। खराब मौसम के कारण रविवार और सोमवार को यह कार्य शुरू नहीं हो सका था।
यात्रा मार्ग पर करीब 20 फीट ऊंचे और 200 मीटर चौड़े हिमखंड रास्ते को अवरुद्ध कर रहे हैं। इसके अलावा ऊपरी इलाकों में भी बर्फ की मोटी परत मौजूद है, जिससे रास्ता पूरी तरह ढका हुआ है। ऐसे में सेना और सेवादार मिलकर मार्ग को सुरक्षित और सुगम बनाने में जुटे हैं।
गौरतलब है कि हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। उससे पहले यात्रा मार्ग को पूरी तरह बहाल करने का लक्ष्य रखा गया है।