देहरादून, 20 मई। उत्तराखंड में 30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा से पहले परिवहन विभाग ने बाहरी राज्यों से आने वाले कमर्शियल वाहन चालकों के लिए हिल एंडोर्समेंट अनिवार्य कर दिया है। हिल एंडोर्समेंट के लिए ₹250 शुल्क तय किया गया है, जिसमें ₹150 एंडोर्समेंट शुल्क और ₹100 यूजर चार्ज शामिल हैं। परीक्षा निशुल्क रहेगी।
13 सीटर से अधिक क्षमता वाले वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड भी अनिवार्य कर दिया गया है, जो एक माह तक वैध रहेगा। जिन चालकों के पास पहले से हिल एंडोर्समेंट है, उन्हें प्रक्रिया से छूट दी गई है।
हिल एंडोर्समेंट की प्रक्रिया:
- ऑनलाइन आवेदन करें और टेस्ट फॉर्म डाउनलोड करें।
- भरे हुए फॉर्म को संबंधित RTO/ARTO कार्यालय में जमा करें।
- परीक्षा के बाद परिणाम ऑनलाइन आएंगे।
- सफल अभ्यर्थियों के ड्राइविंग लाइसेंस में हिल एंडोर्समेंट जुड़ जाएगा।
संयुक्त परिवहन आयुक्त एस.के. सिंह ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह निशुल्क रहेगी।
सड़कों की खराब हालत पर व्यापारियों की नाराजगी
केदारनाथ यात्रा मार्ग की स्थिति को लेकर स्थानीय व्यापारी और चालक नाराज हैं। देवीधार, ब्यूगाड़, डोलिया देवी, चंडिका धार और सोनप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग पर सड़कें खराब हैं। व्यापारियों ने मांग की है कि चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले राष्ट्रीय राजमार्गों की मरम्मत कर श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित की जाए।