Home » जयदेव सिंह राणा ने अध्यक्ष पद पर ठोकी दावेदारी

जयदेव सिंह राणा ने अध्यक्ष पद पर ठोकी दावेदारी

जयदेव सिंह राणा ने अध्यक्ष पद पर ठोकी दावेदारी

  • उत्तरकाशी जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय के महासचिव रह चुके हैं राणा

  • उत्तराखंड आंदोलन के दौरान जेल भी गए

  • शिक्षकों की मांगों को मुखर होकर उठाते रहे हैं राणा

उत्तरकाशी। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की उत्तरकाशी जिला कार्यकारिणी के चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। 20 मई को प्रस्तावित चुनाव में निवर्तमान जिला महामंत्री जयदेव सिंह राणा ने अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी ठोकी है।

छात्र राजनीति से शुरुआत करने वाले जयदेव सिंह राणा बचपन से ही संघर्षशील रहे हैं। उत्तरकाशी जिले के सबसे बड़े पीजी काॅलेज के महासचिव रहने के दौरान आपने सैकड़ों छात्रों एडमिशन से लेकर स्काॅलरशिप दिलाने तक में मदद की। राणा ने उत्तराखंड आंदोलन में भी अग्रणी भूमिका निभाई है। अलग राज्य की मांग को लेकर वह जेल तक गए।

2008-2009 शिक्षक संगठन में आने के बाद से जयदेव राणा ने शिक्षका हितों को जोरदार ढंग से उठाया है। चाहे वह एनपीएस विरोध को लेकर काली कमली धर्मशाला उत्तरकाशी हो या दिल्ली कूच कार्यक्रम, राणा ने हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है।

ईमानदार और साफ-सुथरी छवि के रुप में जाने जाने वाले जयदेव सिंह राणा के समर्थक उनकी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। उनके समर्थक शिक्षकों का कहना है कि राणा हर सुख-दुःख मे हमेशा शिक्षकों के साथ खड़े रहते हैं।

उधर, अध्यक्ष पद के दावेदार जयदेव सिंह राणा ने कहा कि वह हमेशा शिक्षकों के अधिकारों की लड़ाई लड़ते रहेंगे। उन्होंने सभी डेलीगेट्स से वोट और सपोर्ट की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *