Home » UKPSC से चयनित जूनियर इंजीनियरों को मिली तैनाती

UKPSC से चयनित जूनियर इंजीनियरों को मिली तैनाती

UKPSC से चयनित जूनियर इंजीनियरों को मिली तैनाती

देहरादून।उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग से कनिष्ठ अभियन्ता (विद्युत) की सीधी भर्ती हेतु आयोजित संयुक्त चयन परीक्षा-2023 में चयनित अभ्यर्थियों की उत्तराखण्ड शासन के पत्र सं० 552/XII-3/2024/(E 72586) दिनांक 18.09.2024 द्वारा ग्रामीण निर्माण विभाग में रिक्त पदों के सापेक्ष नियुक्ति हेतु प्राप्त संस्तुतियों के आधार पर इस कार्यालय के आदेश संख्या 1676/ ग्रा०नि०वि०/ नवनियुक्त कनि०अभि०/2024-25 दिनांक 19.09.2024 के द्वारा कनिष्ठ अभियन्ता (विद्युत) पद वेतनमान 44900-142400 (लेवल-7) में अस्थाई (औपबन्धिक) रूप से नियुक्ति प्रदान की गई थी।

शासन के पत्र संख्या 625/XII-3/2024/71(05)/2021 (ई-33584) दिनांक 15.10.2024 एवं 722/XII-3/2024 (ई-33584) दिनांक 30.11.2024 के क्रम में  कनिष्ठ अभियन्ताओं को  स्थान पर तैनात किये जाने के आदेश एतद्वारा पारित किये जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *