Home » LUCC घोटाले पर कसा शिकंजा, पुलिस ने तेज की जांच, खातों को फ्रीज करने के निर्देश

LUCC घोटाले पर कसा शिकंजा, पुलिस ने तेज की जांच, खातों को फ्रीज करने के निर्देश

देहरादून, 26 मार्च – उत्तराखण्ड पुलिस ने Loni Urban Multi-State Credit & Thrift Co-operative Society (LUCC) के खिलाफ चल रहे सात मुकदमों की समीक्षा करते हुए जांच तेज करने और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) वी. मुरूगेशन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी ज़िला प्रभारियों और क्षेत्रीय अधिकारियों को मनी ट्रेल की जांच तेज करने, बैंक खाते फ्रीज करने और संपत्तियों को अटैच करने को कहा।

LUCC संचालकों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) और रेड कॉर्नर नोटिस (RCN) जारी करने के निर्देश भी दिए गए हैं। इनकी रिपोर्ट प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग को भेजी जाएगी। विदेश भागने की आशंका को देखते हुए इंटरपोल की मदद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई की तैयारी है।

जो आरोपी उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद हैं, उनके खिलाफ वारंट बी जारी कर कस्टडी रिमांड लेने और पीड़ितों की धनराशि वापस लाने के लिए उनकी अवैध संपत्ति जब्त करने के आदेश भी दिए गए हैं।

साथ ही, पंजीकृत मामलों की विस्तृत रिपोर्ट ROC से लेकर UPID Act और BUDS Act के अंतर्गत कार्रवाई करने को कहा गया है, ताकि निवेशकों का पैसा वापस दिलाया जा सके। बैठक में आईजी नीलेश आनन्द भरणे, डीआईजी धीरेन्द्र गुंज्याल, एसपी यशवंत चौहान सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *