मोरी। मोरी तहसील के ग्राम भंक्वाड में शंबीना पुत्री यासीन उम 16 वर्ष निवासी ग्राम भंक्वाड मध्ये घाटका नामे तोक रूणसुण नामक स्थान पर लोक निर्माण विभाग पुरोला द्वारा लगायी गयी तार ट्राली के रस्सी में उलझने के कारण टौंस नदी में गिरकर बह गयी है।
तहसीलदार मोरी ने बताया कि पुलिस, एस0डी0आर0एफ0 तथा राजस्व विभाग की टीम द्वारा नदी के तट में खोजबीन की गई, लेकिन नदी का तेज बहाव होने के कारण लड़की का पता नही चल पाया है।