Home » सासंद डा.नरेश बंसल ने अधूरे भंडारीबाग आरओबी का मामला राज्यसभा में उठाया

सासंद डा.नरेश बंसल ने अधूरे भंडारीबाग आरओबी का मामला राज्यसभा में उठाया

सासंद डा.नरेश बंसल ने अधूरे भंडारीबाग आरओबी का मामला राज्यसभा में उठाया

नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा डा.नरेश बंसल ने आज सदन मे विषेश उल्लेख मे एक महत्वपूर्ण मांग उठाई। डा. नरेश बंसल ने सदन मे कहा कि देश मे रेलवे का बहुत बड़ा नेटवर्क है व प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी की 11 वर्ष के सफलतम कार्यकाल मे इसके निरंतर सुधार व सुदृढीकरण व आधुनिकीकरण का कार्य चल रहा है जो प्रसंशनीय है।

डा. नरेश बंसल ने सदन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि पूरे देश मे विषेशकर उत्तराखंड के देहरादून व हरिद्वार जिले से बहुत सी रेल यहां से सारी निकलती हैं जो लोगो को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य करती है। बहुत सी रेलवे क्रासिंग है जो आज भी खुली है,जहां आम रास्ता है।इनमे से कई पर बैरियर सुविधा है,कई मानव रहित है ,यहां पर दुर्घटनाओ की संभावनाए निरंतर बनी रहती है व समय-समय पर विभिन्न दुर्घटनाए हुई भी है।जिसमे लोगो की जानमाल की हानि हुई है ।

डा. नरेश बंसल ने सदन के माध्यम से सरकार से मांग की कि देहरादून स्थित भंडारीबाग आदि जो भी आरओबी अधूरे है उन आरओबी का काम शीघ्र पूरा किया जाय व जिन रेलवे क्रासिंग पर आज भी बैरियर है या खुली है वहां एक अंडरपास या आरओबी बनाया जाए । जिसे लोगो को सुविधा हो व भविष्य मो होने वाली दुर्घटनाओ को टाला जा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *