देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने खिलाड़ियों से संवाद किया और उनके साथ बैठकर भोजन किया, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल और बढ़ा।
उत्तराखंड ने 38वें नेशनल गेम्स की मेजबानी कर एक नई पहचान बनाई है। इस बार 35 खेलों में देशभर के करीब 10,000 खिलाड़ी 3,674 पदकों के लिए मुकाबला कर रहे हैं। वुशु प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, जहां उन्हें एक स्वर्ण समेत कुल 12 पदक मिले हैं, जो राज्य के लिए सर्वश्रेष्ठ रहा है।
राज्य की बेटी ज्योति वर्मा ने कांस्य पदक जीतकर पहला पदक दिलाया। इसके बाद अचोम तपस ने स्वर्ण पदक जीतकर टीम का हौसला बढ़ाया। इलाबाम इटाली चानू, फेब्रिस देवी और हर्षित शर्मा ने रजत पदक लेकर उत्तराखंड को राष्ट्रीय पदक तालिका में टॉप 11 में पहुंचाया है।