कर्णप्रयाग। डाॅ.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला से प्रोन्नत होकर आये प्राचार्य डॉ. राम अवतार सिंह ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण किया।
महाविद्यालय पहुंचने पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. अखिलेश कुकरेती एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एम. एस. कण्डारी, डॉ. आर. सी. भट्ट , डाॅ. बी. सी. एस. नेगी, डाॅ. राधा रावत, डॉ. कविता पाठक,डॉ. एच. सी. रतूडी,डॉ. नेतराम ,डॉ.मृगांक मलासी,वैयक्तिक अधिकारी एस. एल. मुनियाल, जे.एस. रावत, अंशुमान चौहान, मुकेश कंडारी,रवि झिंकवाण सहित समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।छात्र अध्यक्ष प्रीतम सिंह,अंशुल रावत, यश खण्डूडी सहित समस्त छात्र एवं छात्राओ ने भी प्राचार्य को पुष्प गुच्छ भेंट कर किया।
प्राचार्य प्रो.(डॉ. )राम अवतार सिंह ने कहा कि महाविद्यालय में पठन-पाठन के लिए उचित माहौल बनाना एवं प्रत्येक छात्र एवं छात्रा को अनिवार्य रूप से अपनी कक्षाओं में 75 प्रतिशत उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। साथ महाविद्यालय की समस्याओं के समाधान एवं एन.ई.पी. के तहत छात्र- छात्राओं को पुस्तकालय पुस्तकें उपलब्ध कराना एवं इसी माह में होने वाले छात्र संघ चुनाव को शान्तिपूर्वक ढंग सम्पन्न कराने के लिए सभी को सहयोग करने के लिए कहा। साथ ही समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक कर सभी का परिचय प्राप्त किया और कहा कि सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी समयबद्ध ढंग एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करें। समय से महाविद्यालय मे उपस्थित होकर अपने दायित्व का निर्वहन करने को कहा। कहा कि महाविद्यालय से सम्बन्धित जो भी समस्याएं होंगी, उनका समाधान शासन एवं प्रशासन स्तर किया जायेगा।