देहरादून। केशव बैडमिंटन एकडमी में रविवार को खेले गए स्व. श्री पंडित काशीराम भट्ट मैमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट की मास्टर केटेगरी कंबाइन में पारस मल्ल व दीपक यादव विनर और जिजू व डगंवाल रनरअप रहे।
जबकि, श्री केशव ध्यानी मेमोरियल बैडमिंटन अंडर 15 टूर्नामेंट की सिंगल केटेगरी में सारस्वत सेमवाल विनर और रौनक पाण्डे रनरअप रहे। डबल्स केटेगरी में रौनक पाण्डे व़ आर्थव विनर और सारस्वत सेमवाल औऱ अद्वित धीमन रनरअप रहे।
पूर्व पार्षद हरि प्रसाद भट्ट व रमेश कुमार मंगू ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों नगद पुरस्कार और ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अनूप ध्यानी, राजेश मल्ल, विशाल राणा, अनिल थापा, प्रीतम, दीपक मधवाल आदि मौजूद थे।
इससे पहले सुबह टूर्नामेंट का शुभारम्भ पूर्व पार्षद हरि प्रसाद भट्ट ने किया। टूर्नामेंट में देहरादून के कई नामचीन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।