उत्तराखंड सरकार ने पर्वतीय होली के अवसर पर प्रदेशभर में 15 मार्च 2025 (शनिवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर यह निर्णय जनभावनाओं और पारंपरिक संस्कृति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
यह अवकाश राज्य के सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और विद्यालयों में लागू रहेगा। हालांकि, यह अवकाश बैंकों, कोषागारों और उप कोषागारों पर लागू नहीं होगा।
सरकार के अनुसार यह निर्णय पर्वतीय परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे आमजन पर्वतीय होली का पर्व पूरे उल्लास के साथ मना सकेंगे।