श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल ͪविश्वविद्यालय के परिसरों और संबद्ध महाविद्यालयों/संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों (बीए एलएलबी, एलएलबी, एलएलएम, बीएड, एमएड, बीपीएड तथा एमपीएड के अतिरिक्त) में अर्हक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्त सीटों को भरने के लिए पंजीकरण प्रारंभ हो गया है।
प्रवेश हेतु इच्छुक सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है वे 07 सितंबर (15ः00 बजे) से 11 सितंबर 2025 (23ः55 बजे) तक SAMARTH पोर्टल पर अपना पंजीकरण अवश्य करा लें।