Home » वरिष्ठ पत्रकार मनीष ओली की पुस्तक “आपका ज्ञान आपकी ताकत” का दून लाइब्रेरी में विमोचन

वरिष्ठ पत्रकार मनीष ओली की पुस्तक “आपका ज्ञान आपकी ताकत” का दून लाइब्रेरी में विमोचन

वरिष्ठ पत्रकार मनीष ओली की पुस्तक “आपका ज्ञान आपकी ताकत” का दून लाइब्रेरी में विमोचन

देहरादून। उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम पर केंद्रित पुस्तक “आपका ज्ञान आपकी ताकत” से अब उपभोक्ता सशक्त हो सकेंगे। सूचना आयुक्त योगेश भट्ट और भारतीय मानक ब्यूरो की देहरादून शाखा के निदेशक सौरभ तिवारी ने आज मनीष ओली की इस पुस्तक का विमोचन किया।

दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में योगेश भट्ट ने कहा कि हमारा लोकतंत्र इतना खूबसूरत है कि यहां लोक ही लोक के अधिकारों के लिए अधिनियम व कानून बनाता है। उन्होंने आम लोगों को इन सभी अधिनियमों के प्रति सजग व जागरूक रहने की अपील की।

इस अवसर पर सौरभ तिवारी ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम व भारतीय मानक ब्यूरो के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने आम उपभोक्ताओं से अपनी शिकायत दर्ज कर अपने अधिकारों के लिए जागरूक होने को कहा।

पुस्तक के लेखक मनीष ओली ने कहा कि पुस्तक में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम को सरल भाषा में लिखने का प्रयास किया गया है, ताकि उपभोक्ता इसे आसानी से समझ सकें। इस अधिनियम में उपभोक्ताओं के हित में कई प्राविधान किए गए हैं, जिनके विषय में सभी व्यक्तियों को जानकारी होनी बेहद जरूरी है।

कार्यक्रम का संचालन वीके डोभाल ने किया। कार्यक्रम के आरंभ में केंद्र की प्रोग्राम एसोसिएट चंद्रशेखर तिवारी ने अतिथियों व उपस्थित लोगों का स्वागत किया। इस अवसर पर अतुल शर्मा, सुंदर सिंह बिष्ट, कीर्ति नवानी, कुलभूषण नैथानी, मदन सिंह, जगदीश महर, संजय नैथानी, अवधेश शर्मा सहित लेखक पत्रकार व साहित्यकार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *