Home » एसटीएफ ने पकड़ी 33 लाख रुपए की स्मैक, दो तस्कर गिरफ्तार

एसटीएफ ने पकड़ी 33 लाख रुपए की स्मैक, दो तस्कर गिरफ्तार

एसटीएफ ने पकड़ी 33 लाख रुपए की स्मैक, दो तस्कर गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स(ANTF) और डोईवाला कोतवाली पुलिस ने बुधवार देर रात को डोईवाला क्षेत्र से दो नशा तस्करों को 104 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत लगभग 33 लाख रुपये बताई जा रही है।

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह यह माल बरेली, उत्तर प्रदेश से लेकर आया था, जिसे वह स्थानीय लड़कों को बेचता है। वह इस स्मैक को स्थानीय स्तर पर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर सप्लाई करने वाला था। यह काम वह दोनों काफी समय से कर रहे हैं।

अभियुक्तों से पूछताछ के आधार परएसटीएफ अब इन नशा तस्करों की कुंडली खंगाल रही है तथा इनके हैंडलर और पैडलरों पर कार्यवाही की योजना बना रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त
1- विशाल जोशी पुत्र महेन्द्र दत्त जोशी पता- 1065 ब्रहमपुरी, लोहियानगर पटेलनगर देहरादून
2- दिलशाद पुत्र नूरहसन पता- 1301 ब्रहमपुरी लोहिया नगर पटेलनगर देहरादून

बरामदगी
104 ग्राम अवैध स्मैक (कीमत लगभग 33 लाख रुपये)

एएनटीएफ/एसटीए उत्तराखण्ड और डोईवाला पुलिस टीम
1- निरीक्षक विपिन बहुगुणा
2- उ0नि0 रघुवीर कप्रवाण
3- हे0का0 मनमोहन कुकरेती
4- का0 रामचन्द्र सिंह
5- का0 दीपक नेगी
6- का0 आमिर
7- का0 गय्यूर
8- का0 दिनेश रावत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *