
दिलाराम से बालाहिसार: देहरादून और मसूरी में पठानों की अफगान विरासत
शीशपाल गुसाईं जब अफगानिस्तान के पठान देहरादून और मसूरी पहुँचे या अंग्रेजों ने उन्हें विजयी करके जबरन लाया, तो पठानों ने अपनी मातृभूमि की सांस्कृतिक विरासत को यहाँ अमर कर दिया। देहरादून का दिलाराम बाजार और मसूरी का बालाहिसार, जो अफगानिस्तान में भी विख्यात हैं, उनकी गौरवशाली पहचान को आज भी जीवंत करते हैं। दिलाराम…