
लेखक गांव और गुजरात साहित्य अकादमी मिलकर करेंगी भारतीय भाषाओं को समृद्ध
देहरादून। गुजरात साहित्यिक अकादमी के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त आईएएस डॉ. भाग्येश झा अपने दो दिवसीय उत्तराखंड प्रवास पर “भारतीय भाषाओं की स्मृति और समृद्धि” विषयक संगोष्ठी में भाग लेने लेखक गांव (थानों – देहरादून) पहुंचे। इस अवसर पर उन्हें “लेखक गांव सृजन सम्मान” से सम्मानित किया गया। डॉ. भाग्येश झा ने अपने संबोधन में कहा…