देहरादून। उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लाक के भखवाड के पास चार दिन पहले ट्राली तार के माध्यम से नदी पार करते समय टौंस नदी में गिरी किशोरी का शव आज ईछाडी डैम के जलाशय में मिला है। पुलिस ने शव को विकासनगर में मोर्चरी रखवाया है।
आज ईछाडी डैम के जलाशय में एक अज्ञात महिला का शव पानी में उतराता हुआ दिखाई दिया। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और शव को जलाशय से बाहर निकला। शव की शिनाख्त सबीना (16) पुत्री यासीन निवासी ग्राम भखवाड थाना मोरी जिला उत्तरकाशी वर्ष के रुप में हुई।
शबीना चार दिन पहले भखवाड के पास टौंस नदी में लगे हुए ट्राली तार के माध्यम से नदी पार कर रही थी। अचानक संतुलन बिगड़ने से वह नदी में गिर गई थी। तब से उसकी खोजबीन जारी थी।