Home » इंजीनियरिंग के छात्रों को दिए नैनो-स्केल सेमीकंडक्टर डिवाइस डिजाइनिंग के टिप्स

इंजीनियरिंग के छात्रों को दिए नैनो-स्केल सेमीकंडक्टर डिवाइस डिजाइनिंग के टिप्स

इंजीनियरिंग के छात्रों को दिए नैनो-स्केल सेमीकंडक्टर डिवाइस डिजाइनिंग के टिप्स

श्रीनगर गढ़वाल। आज इलेक्ट्रॉनिक्स-एचएनबीजीयू क्लब के तत्वावधान में हेमवती नदंन बहुगुणा गढ़वाल विश्विद्यालय के ईसीई विभाग (चौरास परिसर) में “फाउंडेशन फॉर वीएलएसआई डिवाइसेस” विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता डॉ० पंकज कुमार पाल (एनआईटी उत्तराखण्ड) ने आधुनिक नैनो-स्केल सेमीकंडक्टर डिवाइसेस के डिजाईन हेतु आवश्यक आधारभूत सिद्धान्तों पर प्रकाश डाला।

नवसृजित इलेक्ट्रॉनिक्स-एचएनबीजीयू क्लब के समन्वयक डॉ० योगेन्द्र प्रताप पुंडीर ने छात्र-छात्राओं तथा आगंतुक शिक्षकों को क्लब के उद्देश्य और आगामी कार्यक्रमों से अवगत कराया। डॉ. पुंडीर ने आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में आवश्यक अनुसन्धान और नवाचार की आवश्यकता और विभिन समाधानों पर वक्तव्य दिया।

व्याख्यान के अवसर पर इंजीनियर दिवस तथा विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष्य में आयोजित लोगो-डिजाईन तथा पोस्टर-डिजाईन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। लोगो-डिजाईन प्रतियोगिता में अखिलेश सिंह, उत्कर्ष, और सूरज मणि शरण क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। पोस्टर-डिजाईन प्रतियोगिता में अभ्युदय कमल, गार्गी रावत, और युवराज चन्द्र यादव क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थानों पर रहे।

इस कार्यक्रम में बी० टेक० के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर अरुण शेखर बहुगुणा (विभागाध्यक्ष, ईसीई विभाग विभाग),  कुलदीप कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर (ईसीई विभाग ), विशाल रोहिल्ला (असिस्टेंट प्रोफेसर, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग), डॉ डॉन विश्वास (असिस्टेंट प्रोफेसर, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग), विकास नेगी, दयाल सिंह रावत आदि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *