उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। एक बार फिर से एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।
Bike car collision in Devprayag
ये हादसा नेशनल हाईवे-58 पर देवप्रयाग के पास हुआ है। यहां एक कार और एक मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त का था बाइक के परखच्चे उड़ गए।
केदारनाथ दर्शन कर लौट रहे थे वापस
बताया जा रहा है कि घटना में मृत पति-पत्नी उत्र प्रदेश के हापुड़ के रहने वाले थे। दोनों की केदारनाथ यात्रा कर हापुड़ वापस लौट रहे थे। इस बीच बाइक और कार में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 35 वर्षीय पंकज और उनकी पत्नी 30 वर्षीय संगीता की मौत हो गई। देवप्रयाग थाने में तैनात पुलिस अफसर नरेंद्र गहलावत ने मीडिया को बताया कि केदारनाथ यात्रा से लौट रहे पति-पत्नी की बाइक सामने से आ रही कार से टकरा गई। हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
Uttarakhand Weather Report: उत्तराखंड के 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, बागेश्वर के लोग बेहद सावधान रहें
Uttarakhand: देहरादून के जिलाधिकारी ने पद संभालते ही लिया एक्शन, हर कोई कर रहा है इस काम की तारीफ