Home » Uttarakhand News: देहरादून में दो रिश्वतखोर अफसर गिरफ्तार, 15-15 हजार रुपये के लिए बेच दिया ईमान

Uttarakhand News: देहरादून में दो रिश्वतखोर अफसर गिरफ्तार, 15-15 हजार रुपये के लिए बेच दिया ईमान

Uttarakhand News: देहरादून में दो रिश्वतखोर अफसर गिरफ्तार, 15-15 हजार रुपये के लिए बेच दिया ईमान

उत्तराखंड में रिश्वतखोरी की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। देहरादून से एक बार फिर से रिश्वतखोरी की शर्मनाक खबरें सामने आई हैं। सवाल ये ही है कि आखिर रिश्वतखोरी का भूत कर्माचारियों के सिर से कब उतरेगा।  

Employee arrested by CBI while taking bribe in Dehradun
पहली खबर भारतीय जीवन बीमा निगर (एलआईसी) के अधिशासी अभियंता से जुड़ी है। अधिशासी अभियंता भगवती प्रसाद को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है कि भगवती प्रसाद ने एक ठेकेदार से लंबित बिलों के भुगतान के बदले 57 हजार रुपये की रिश्वत ली थी। ठेकेदार ने जब बार बार गुहार लगाई तो सौदा 40 हजार में तय हुआ। इनमें से 15 हजार रुपये पहले दिए जाने थे और बाकी पैसे बाद में देना तय हुआ था। इसके बाद सीबीआई तक मामला पहुंची तो आरोपी को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्ताार कर लिया गया। 

अवर अभियंता को भी किया गिरफ्तार
इसके अलावा देहरादून में सतर्कता विभाग द्वारा भी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। यहां उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (ऊर्जा निगम) के अवर अभियंता को रंगे हाथों पकड़ा गया है। अवर अभियंता का नाम परवेज आलम है। बताया गया है कि परवेज आलम ने बिजली कनेक्शन के एवज में उपभोक्ता से 15 हजार रुपये की रिश्वत ली थी। इस काम में परवेज की मदद कर रहे एजेंट आदित्य नौटियाल को भी गिरफ्तार किया है गया है। आरोप है कि अवर अभियंता ने रिश्वत की बातचीत के लिए आदित्य नौटियाल को बतौर एजेंट रखा हुआ था। यह भी बताया गया कि आदित्य नौटियाल द्वारा रिश्वत की रकम तय की जाती थी। इसके बाद वह ग्राहकों को परवेज आलम के दफ्तर तक लेकर जाता था। शिकायत सही पाई गई और इसके बाद सतर्कता विभाग द्वारा गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया। इसके बाद अवर अभियंता को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

Uttarakhand: देहरादून के जिलाधिकारी ने पद संभालते ही लिया एक्शन, हर कोई कर रहा है इस काम की तारीफ

Uttarakhand: गढ़वाल में कार से टकराई बाइक, पति-पत्नी की मौके पर मौत; घर में मचा कोहराम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *