Home » Uttarakhand: जापान में गढ़वाल के अर्जुन राणा के बारे में अच्छी खबर, रोशन रतूड़ी बोले- उन्हें फंसाया गया था

Uttarakhand: जापान में गढ़वाल के अर्जुन राणा के बारे में अच्छी खबर, रोशन रतूड़ी बोले- उन्हें फंसाया गया था

Uttarakhand: जापान में गढ़वाल के अर्जुन राणा के बारे में अच्छी खबर, रोशन रतूड़ी बोले- उन्हें फंसाया गया था

हाल ही में हमने आपको एक जानकारी दी थी कि टिहरी गढ़वाल के बूढ़ाकेदार के रहने वाले अर्जुन राणा जापान में लापता हो गए हैं। आखिरकार उनका अब पता लग गया है। समाजसेवी रोशन रतूड़ी ने यह खुशखबरी उत्तराखंड वासियों को दी है। आपको बता दें कि रोशन रतूड़ी काफी समय से अर्जुन राणा के बारे में जानकारियां ले रहे थे।

Information about Arjun Rana of Tehri Garhwal
अब अर्जुून राणा का जापान में पता लग गया है। रोशन रतूड़ी ने जिस बात का अंदेशा जताया था, आखिरकार वैसा ही हुआ है। रोशन रतूड़ी ने खुलासा किया कि अर्जुन राणा जैसे एक सीधे साधे व्यक्ति को फंसाया गया है हालांकि, अब वह एकदम सुरक्षित हैं। कुछ लोगों ने अर्जुन राणा को फंसाने की कोशिश की और वे उस जाल में फंस गए थे। रोशन रतूड़ी ने आगे कहा कि अर्जुन राणा अब सकुशल हैं। 

रोशन रतूड़ी आगे भी देंगे जानकारी
हांलांकि, रोशन रतूड़ी ने इस बात के बारे में जानकारी नहीं दी कि अर्जुन राणा को आखिर कैसे फंसाया गया था। इस बारे में रोशन रतूड़ी ने कहा है कि वे अगले वीडियो में इस बात की जानकारी देंगे। आपको बता दें कि अर्जुन राणा टिहरी गढ़वाल के बूढ़ाकेदार के थाती गांव के रहने वाले हैं। वे बीते 10 वर्षों से जापान में होटल लाइन में काम कर रहे हैं। बीते दिनों उनके लापता होने की खबर सामने आई थी। इसके बाद परिवार वालों की चिंता बढ़ गई थी। अब रोशन रतूड़ी द्वारा दी गई जानकारी से परिवार को राहत मिली है।

Uttarakhand: उत्तराखंड में तैयार हुई साइबर कमांडो फोर्स, इन 10 जांबाजों का हुआ चयन; मिलेगी स्पेशल ट्रेनिंग

Uttarakhand Weather: केदारनाथ-बदरीनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी, बर्फ से लकदक हुई चोटियां; देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *