Home » Uttarakhand Weather: केदारनाथ-बदरीनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी, बर्फ से लकदक हुई चोटियां; देखें वीडियो

Uttarakhand Weather: केदारनाथ-बदरीनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी, बर्फ से लकदक हुई चोटियां; देखें वीडियो

Uttarakhand Weather: केदारनाथ-बदरीनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी, बर्फ से लकदक हुई चोटियां; देखें वीडियो

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश का दौर जारी है। कई जगह बारिश और भूस्खलन की वजह से सड़कें अवरुद्ध हैं। इस बीच मौसम विभाग द्वारा भी आज उत्तराखंड के सात जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।

Snowfall in Kedarnath Badrinath
बारिश का असर केदारनाथ धाम यात्रा पर भी पड़ा है। केदारनाथ की चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई है। बर्फबारी के बाद धाम में ठंड बढ़ गई है और लोगों की कंपकपी छूट रही है। प्रशासन की तरफ से केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है। बदरीनाथ धाम की चोटियों में भी सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई है। 

जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने क्या कहा?
रुद्रप्रयाग जिले के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार का कहना है कि केदारनाथ धाम की चोटियों में बर्फबारी हुई है। इस वजह से धाम में ठंड में इजाफा हो गया है। सोनप्रयाग से ही यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि अपने साथ गर्म जूते, कपड़े और दवाएं लेकर चलें। पैदल मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जवान तैनात किए गए हैं। खासतौर पर यात्रा मार्ग के डेंजर जोन में पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं की मदद कर रहे हैं। 

बदरीनाथ धाम में भी बर्फबारी
उधर, बदरीनाथ धाम की चोटियों में भी सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई है। चोटियों पर हिमपात होने से बदरीनाथ धाम में भी ठंड में इजाफा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *