Home » उत्तराखंड में ग्रुप ‘सी’ की 241 भर्तियां शुरू, 12वीं से लेकर स्नातकोत्तर तक के लिए अवसर

उत्तराखंड में ग्रुप ‘सी’ की 241 भर्तियां शुरू, 12वीं से लेकर स्नातकोत्तर तक के लिए अवसर

UKSSSC: उत्तराखंड के युवाओं के लिए गुड न्यूज, 4400 पदों पर इसी महीने से भर्ती कराएगा UKSSSC, पढ़ें डिटेल

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने राज्य के विभिन्न विभागों में ग्रुप ‘सी’ के 241 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन पदों में सहायक कृषि अधिकारी, तकनीकी सहायक, प्रयोगशाला सहायक सहित कई पद शामिल हैं। इच्छुक अभ्यर्थी UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों के लिए पात्रता शैक्षिक योग्यता के अनुसार तय की गई है, जिसमें 12वीं पास, बीएससी, डिप्लोमा, स्नातक और परास्नातक डिग्रीधारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है, जिसकी गणना 1 जुलाई 2025 को आधार मानकर की जाएगी।

पदों का वेतनमान ₹25,500 से ₹1,42,400 प्रति माह के बीच होगा। आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए ₹300, जबकि एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए ₹150 निर्धारित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *