भारतीय मौसम विज्ञान विभाग अब बारिश और अतिवृष्टि के साथ-साथ जंगल में आग लगने की आशंका का भी पूर्वानुमान देगा। इसके लिए वन विभाग और मौसम विभाग के बीच जल्द ही एमओयू होने वाला है। इस नई पहल से वन विभाग को जंगल की आग पर बेहतर नियंत्रण में मदद मिलेगी।
अब तक फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया वन विभाग को फायर अलर्ट भेजता था, लेकिन अब मौसम विभाग एक विशेष बुलेटिन तैयार करेगा। इसमें तापमान, आर्द्रता और सूखेपन के आधार पर उन जंगलों की पहचान की जाएगी, जहां आग लगने की संभावना ज्यादा होती है। यह देश में फॉरेस्ट फायर पर पूर्वानुमान देने की पहली पहल होगी।
साथ ही, जंगल में आग बुझाने वाले वाहनों में जीपीएस लगाकर उनकी निगरानी की जाएगी। विश्व बैंक की यू प्रिपेयर योजना के तहत वनकर्मियों को अग्निरोधी ड्रेस और आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि वन विभाग के साथ बैठक में सभी पहलुओं पर चर्चा हो चुकी है। प्रमुख वन संरक्षक धनंजय मोहन ने बताया कि एमओयू की सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी हो गई है।