चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियों के बीच यमुनोत्री धाम के लिए पहली बार हेली सेवा शुरू होने जा रही है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है और डीजीसीए की मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है।
अब तक यमुनोत्री धाम तक कोई हेली सेवा उपलब्ध नहीं थी, जिससे श्रद्धालुओं को खरसाली से करीब 6 किलोमीटर की कठिन चढ़ाई पैदल या घोड़े-खच्चर के सहारे पूरी करनी पड़ती थी। लेकिन अब प्रस्तावित सेवा से बुजुर्ग और अस्वस्थ यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
यूसीएडीए की सीईओ सोनिका ने बताया कि खरसाली से यमुनोत्री तक हेली सेवा के लिए एविएशन कंपनियों से आवेदन मांगे गए हैं। डीजीसीए की अनुमति मिलते ही सेवा को अंतिम रूप देकर शुरू कर दिया जाएगा।